विराट कोहली की जगह कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, जानिये कारण - sportshit

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 4 November 2017

विराट कोहली की जगह कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, जानिये कारण

न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका की टीम 16 नम्बर से भारतीय दौरे पर आ रही है।

इस सीरीज के लिए BCCI ने टीम का एलान कर दिया है। टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर को ध्यान में रखा जाये तो विराट का कप्तान बनना या खेलना अभी तय नही है। खबर में बताया गया है कि विराट कोहली निजी कारणों के चलते दिसम्बर में क्रिकेट नही खेल पाएंगे।

खबर के मुताबिक विराट कोहली ने BCCI को एक पत्र लिखा है और दिसम्बर में आराम करने के लिए कुछ समय मांगा है,और सूत्र यह बताते हैं कि बीसीसीआई ने विराट कोहली के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह भी खबर में बताया गया कि विराट श्रीलंका सीरीज में आराम करके जनवरी में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए तरोताजा होना चाहते हैं।

इसलिए अगर कोहली अनुपलब्ध रहते हैं तो ऐसी दशा में श्रीलंका के खिलाफ भारत की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के कंधों पर डाले जाने की संभावना जताई जा रही है। वैसे भी रोहित के पास आईपीएल के दौरान मुम्बई इंडियंस की शानदार कप्तानी करने का अनुभव उनके पास मौजूद है। ऐसे में वे विराट की गेरमोजूदगी में टीम को कप्तान की कमी महसूस नही होने देंगे।

दिसम्बर में टी20 और वनडे मैचों के खेले जाने का कार्यक्रम है।भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पूरे दिसंबर चलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages