हार्दिक पांड्या ने रविवार को स्पिनर एडम जांपा की गेंदों पर तीन लगातार छक्के लगाए. लगातार तीन गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा वो इस साल पहले भी तीन बार कर चुके हैं. भले ही हार्दिक पांड्या अपने शतक से चूक गए, भले ही वो जांपा का ही शिकार हुए लेकिन उन्होंने दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी की खासियत क्या है? उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वो निडर होकर अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं. जरूरत से ज्यादा आक्रामक होने के बाद भी वो ज्यादातर शॉट सीधे बल्ले से लगाते हैं. ज्यादातर मौकों पर वो ‘V’ में यानी लॉंग ऑन से लॉंग ऑफ के बीच खेलते हैं.
पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद अगर उनके ‘रडार’ में है तो वो उसे मारने से नहीं चूकते हैं. आधुनिक क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज किसी भी कप्तान के लिए ‘सुपरमैन’ ही हैं. ये तो सिर्फ हार्दिक पांड्या के एक पहलू की बात हुई. ये बात बिल्कुल नहीं भूलनी चाहिए कि उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट भी लिए. जिसमें कप्तान स्टीवन स्मिथ का विकेट भी शामिल है. जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए अक्सर चुनौती बनते रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने ट्रैविस हेड को अपना दूसरा शिकार बनाया. उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ही उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
No comments:
Post a Comment